मध्यप्रदेश बालकों की टीम जयपुर में हुई 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रो बाल प्रतियोगिता में उप विजेता रही। प्रतियोगिता के लीग मेच में मध्यप्रदेश की टीम ने उत्तरप्रदेश को 15-2 तथा 15-14 से हराया। मध्यप्रदेश ने चण्डीगढ़ को 15-6 तथा 15-5 से, कर्नाटक को 15-10 और 15-11 से तथा झारखण्ड को 15-2 एवं 15-3 से पराजित किया। मध्यप्रदेश ने क्वार्टर फायनल में महाराष्ट्र को 15-8 तथा 15-9 से शिकस्त दी।
सेमी-फायनल में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 15-12, 10-15 तथा 15-10 से हराया। फायनल में भी गत विजेता तमिलनाडु को पहले सेट में 15-8 से पराजित कर मध्यप्रदेश की टीम उप विजेता रही। मध्यप्रदेश की ओर से कप्तान प्रमोद नेताम तथा मनीष सोनवाणी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रो बाल में म.प्र. उप विजेता
अक्टूबर 05, 2013
0
Tags