राज्य हॉकी अकादमी की टीम ने नामधारी-11 को 3-1 से पराजित किया
अक्टूबर 04, 2013
0
राज्य पुरुष हॉकी अकादमी की टीम ने नामधारी-11 की टीम को 3-1 से पराजित किया। सतगुरु जगजीत सिंह जूनियर हॉकी टूर्नामेंट, बेनी साहब लुधियाना, पंजाब में 3 से 6 अक्टूबर तक हो रहा है। अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद उमर ने 2 और एस. नीलाकांता शर्मा ने एक गोल कर टीम को विजय दिलाई।
Tags