Type Here to Get Search Results !

39वें छिन्दवाड़ा तथा 40वें जिले सिवनी में 24x7 बिजली (अटल ज्योति अभियान)

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे शुभारंभ 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 जून को 39वें छिन्दवाड़ा तथा 40वें सिवनी जिले में 24x7 बिजली की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर उपभोक्ता तथा पंचायत सम्मेलन भी होगा। इसके साथ ही सिवनी तथा छिन्दवाड़ा 24 घंटे बिजली प्रदाय की सुविधा वाले प्रदेश के जिलों में शामिल हो जायेंगे। अब तक अभियान के माध्यम से 38 जिलों, जबलपुर, मण्डला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, भोपाल, बालाघाट, रतलाम, धार, अलीराजपुर, श्योपुर, पन्ना, मंदसौर, रीवा, होशंगाबाद, राजगढ़, उज्जैन, शिवपुरी, खण्डवा, हरदा, बैतूल, खरगोन, सिंगरोली, नीमच, शाजापुर, टीकमगढ़, रायसेन, विदिशा, सतना, छतरपुर, सीहोर, गुना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर तथा बड़वानी में 24x7 बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री द्वारा छिन्दवाड़ा में 24x7 बिजली का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 जून को ही 39वें जिले छिन्दवाड़ा में 24x7 बिजली प्रदाय का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे पोला ग्राउण्ड में करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ, ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।




छिन्दवाड़ा में योजनाओं का स्वरूप

छिन्दवाड़ा जिले में 279.67 करोड़ में अधोसंरचना विकास के कार्य के साथ ही कृषि के लिये स्वतंत्र फीडर का निर्माण किया गया है। इस प्रकार जिले में 170 नग 11 के.व्ही. फीडर को विभक्त किया गया है। अभियान से 1892 ग्राम तथा शहरों की लगभग 21 लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी। अभियान को लागू करने के लिये अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत 1904 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन, निम्न-दाब का केबलीकरण 1160 किलोमीटर तथा 2550 वितरण ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। जिले में 220 के.व्ही. के 2 एवं 132 के.व्ही. के 5 अति उच्च-दाब केन्द्र स्थापित करने के साथ ही 42 नग 33 के.व्ही. फीडर एवं 95 नग 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र (क्षमता 687 एमव्हीए) को 24 घंटे क्रियाशील बनाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज सिवनी में शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 जून को अपरान्ह 12.30 बजे पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड सिवनी में 40वें जिले में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़, सांसद राज्य सभा श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद सिवनी तथा बालाघाट श्री के.डी. देशमुख तथा सांसद मण्डला श्री बसोरी सिंह मसराम होंगे।

सिवनी जिले में क्रियान्वित योजनाओं का स्वरूप

सिवनी जिले में 238.93 करोड़ में अधोसंरचना विकास के कार्य के साथ ही कृषि के लिये स्वतंत्र फीडर का निर्माण किया गया है। जिले में कुल 144 नग 11 के.व्ही. फीडर द्वारा गैर-कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे तथा कृषि उपभोक्ताओं को कम से कम 10 घंटे बिजली प्रदाय की जायेगी। अभियान से 1574 ग्राम तथा शहरों की करीब 12 लाख जनसंख्या को लाभ मिलेगा। अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत 1496 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन, निम्न-दाब का केबलीकरण 1238 किलोमीटर तथा 2385 वितरण ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। जिले में 220 के.व्ही. के एक एवं 132 के.व्ही. के 2 अति उच्च-दाब केन्द्र स्थापित करने के साथ ही 15 नग 33 के.व्ही. फीडर एवं 41 नग 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र (क्षमता 419 एमव्हीए) को 24 घंटे क्रियाशील बनाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.