Type Here to Get Search Results !

‘साक्षर भारत एक नयी रोशनी’

कॉम. शिखा दास, रायपुर.


देश की आजदी के बाद महात्मा गाँधी ने कहा था की भारत गांवों में बसता है, इसलिए आजादी गांव तक पहुंचानी चाहिए। इसी के मद्देनजर देश की सरकार ने शिक्षा पर सबके अधिकार को ध्यान में रखते हुए साक्षर भारत कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका लाभ गाँव के अनपढ़ किसानों तक पहुंचा। इस कार्यक्रम ने कुछ राज्यों के कुछ शहरों और गांवों में आशातीत सफलता हासिल की है। इन्ही में एक नाम छत्तीसगढ़ के सरगुजा का है, जहां साक्षर भारत ने अपने नाम कई उपलब्धियां जोड़ी हैं।
इन्ही उपलब्धियों को दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बनाने के लिए फिल्म निर्माण कंपनी मदारी आर्ट्स ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म साक्षर भारत एक नयी रोशनी का निर्माण किया है। कुल 23 मिनट की इस फिल्म में साक्षर भारत की तमाम जानकारी समाहित है। मदारी आर्ट्स तथा अभिव्यक्ति एंटरटेनमेंट के संयुक्त प्रयास से बनी इस फिल्म के निर्माता किरण गुप्ता, सिनेमाटोग्राफर दिनेश सोनी, संपादक चैत्यन्य व मनोज सांकला हैं। इस फिल्म का कांसेप्ट वंदना गुप्ता का है, जबकि लेखक व निर्देशक अजय आनंद हैं। इसके कलाकार है आनंद गुप्ता, किरण गुप्ता, राकेश नामदेव तथा मास्टर आर्यन तथा माही। इस फिल्म का विमोचन छत्तीसगढ़ के जल संसाधन व शिक्षा मंत्री राम विचार नेताम ने किया। इस फिल्म की कॉपी मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी भेंट की गई। खास यही कि, इस फिल्म को यू-टूब पर भी देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.