Type Here to Get Search Results !

अचानक वोल्टेज बढ़ने से खराब हो गए टीवी, फ्रिज और कंप्यूटर

ब्यूरो, बेगमगंज.

1 अप्रैल की शाम को विद्युत केबल में खराबी के कारण अचानक तेज वोल्टेज आ जाने से दशहरा मैदान, रामनगर, श्याम नगर के करीब सौ-सवा सौ उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रिक उपकरण खराब होने के साथ ही बल्व, सीएफएल फ्यूज हो गए। इसके साथ ही टीवी, पंखे, सर्विस लाइन, कम्पयूटर, फ्रि ज और अन्य विद्युत चलित उपकरण जल गए या खराब हो गए। नुकसान पीड़ितों ने विद्युत अधिकारी से शिकायत करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
श्यामनगर निवासी महेशचंद साहू, दशहरा मैदान निवासी सरस जैन, दीपक विश्वकर्मा, मुकेश राजपूत, विमल जैन, देवेन्द्र जैन ने बताया कि शाम के समय अचानक विद्युत प्रवाह तेज हो गया। इसके नतीजे में छोटी सीएफएल बहुत तेज प्रकाश देने लगी, जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह फ्यूज हो गई। कम्प्यूटर्स के पार्ट्स जल गए, फ्रि ज, प्रोजेक्टर, टीवी, पंखे, इलेक्ट्रिक चूल्हे जल गए। इससे करीब 100 परिवार प्रभावित हुए है, जिनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सभी पीड़ितों ने विद्युत अधिकारी आरके मिश्रा को ज्ञापन देकर नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है। 
इस संबंध में विद्युत अधिकारी आरके मिश्रा का कहना है कि अचानक वोल्टेज कैसे बढ़ गया, इसका कारण पता करवा रहे हैं। घटना व नुकसान की भरापाई के आवेदन के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.