Type Here to Get Search Results !

होली से पहले सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

ब्यूरो, शाहजहांपुर.

होली से पहले सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
जिलाधिकारी राजमणि यादव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों मजिस्ट्रेट एवं फोर्स के साथ थाना रामचन्द्र मिशन के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो से निकलने वाले होली के जुलूस मार्गो का निरीक्षण करते हुए पुलिस फोर्स, पैरामिलिट्री के साथ पैदल चलते हुए रुट मार्च किया।
जिलाधिकारी ने फोर्स और अधिकारियों के साथ केरुगंज से होते हुए पक्का पुल, कसाई वाली पुलिया होते हुए पुत्तू लाल चौराहे पर तथा मोहल्लों के अन्दर गलियों में पैदल मार्च किया। बताते चलें कि शहर को 10 सेक्टरों में बाटा गया है। इनमें छोटे बड़े आठ लाट साहब के जुलूस निकलते है। पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पुलिस फोर्स पचास प्रतिशत अधिक है। उन्होने बताया कि जुलूस निकलने वाले क्षेत्रों में पड़ने वाले घरों की छतों पर भी मय वीडियो कैमरा के फोर्स लगायी जायेगी। 400 पुलिस जवान, 50 दरोगा, 14 थानाध्यक्षो सहित पुलिस, पीएसी, एसटीएफ, आईएएफ, फायर ब्रिगेड व विभिन्न संसाधनों से युक्त पुलिस बल एवं पुलिस के अधिकारी लगाये गये है। उन्होने बताया कि 1100 लोगों को पाबन्द किया गया है और काफी लोगों के मुचलके भरवाते हुए उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय की प्रति भी उपलब्ध करा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.