Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा लापता

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक में परीक्षा देने गई इंटरमीडिएट की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। प्रवेशपत्र घर पर भूल जाने के कारण उसे परीक्षा केंद्र से वापस कर दिया गया था। देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चला। छात्रा के पिता ने थाने पर दी तहरीर में कई शिक्षकों पर संदेह जताया है। पुलिस शिक्षक व उसकी एक सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौप दिया है।
केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा लापता

शिक्षक और सहेली को पुलिस ने लिया हिरासत में
मामले की गंभीरता देखते तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच


शहर कोतवाली अंतर्गत मदराखेल निवासी विनोद सिंह की बेटी दीक्षा सोनाली, डा.जीएल कनौजिया स्कूल में इंटर की संस्थागत छात्रा है। जिसका परीक्षा केंद्र थाना सदर बाजार स्थित केन्द्रीय विद्यालय नंबर वन में था। दीक्षा का सोमवार को आखिरी प्रश्नपत्र था। सुबह पौने दस बजे विनोद अपनी बेटी को परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर चले आए। इसके करीब डेढ़ घंटेभर बाद कनौजिया स्कूल के प्रधानाचार्य बीपी सेठ का फोन विनोद को मिला और बताया गया कि उनकी बेटी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेशपत्र लेकर नहीं पहुंची। इसलिए उसका फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र आ जाएं। इसके बाद प्रधानाचार्य का मोबाइल स्विच आफ हो गया। विनोद जब परीक्षा केन्द्र पहुंचे तो पता चला कि दीक्षा को प्रवेशपत्र न होने के कारण वापस कर दिया गया था। इसके बाद दीक्षा की तलाश शुरू हुई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस मामले में कुछ शिक्षक भी संदेह के घेरे में आ गए। पुलिस ने शिक्षक और एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन छात्रा के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली। इसके बाद विनोद परिजनों के साथ एसपी चन्द्र प्रकाश से मिले। एसपी ने छात्रा की तलाश की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौपी है। छात्रा के लापता होने से परिवार गहरे सदमे में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.