Type Here to Get Search Results !

प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत

तारिक खान, लखनऊ.

 प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कुंडा के ग्राम बलीपुर का किया दौरा




हत्या के बाद ग्राम प्रधान के परिवार को नहीं पूछा सरकार ने
 

सूबे की सरकार को फिक्र है तो सिर्फ डीएसपी के परिवार की


ग्राम प्रधान और उसके परिजन की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। दहशत के कारण ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं, वहीं मृतक के परिजनों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उत्तरप्रदेश सरकार को सिर्फ डीएसपी के परिवार की फिक्र है, लेकिन ग्राम प्रधान के परिवार की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
यह सच्चाई जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा में विगत दिनों जघन्य हत्याओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सामने आई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विनोद चौधरी के नेतृत्व में कुण्डा पहुंचा। प्रतिनिधमंडल में पूर्व विधायक नेकचन्द पाण्डेय भी शामिल रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कुण्डा के ग्राम बलीपुर में मृतक प्रधान के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधमंडल के अनुसार, पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। हर कोई अभी तक घबराया और भयभीत है। गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। लोग डर के मारे अपने घरों को छोड़कर भाग गये हैं। यह राज्य सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरन्त अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए कुण्डा के बलीपुर गांव में स्थिति को सामान्य कराने के लिए कार्यवाही करे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.