Type Here to Get Search Results !

अन्धता निवारण के अर्न्तगत स्कूलों में चश्मों का वितरण

ब्यूरो, शाहजहांपुर.

अन्धता निवारण के अर्न्तगत स्कूलों में चश्मों का वितरणराष्ट्रीय अन्धता निवारण के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में स्कूल स्क्रीनिंग के अन्तर्गत पाये गये कमजोर दृष्टि दोष से पीडित 6 से 14 वर्ष के बच्चों को चश्मा वितरण जनपद के सभी स्कूलों मेंं चश्मा वितरण किया गया।
इस क्रम में विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 336 चश्मों को जनपद के नेत्र परीक्षण अधिकारियों को उपलब्ध कराये गये तथा विभिन्न स्कूलों में क्षेत्रीय चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय एएनएम व आशाओं की उपस्थिति में चश्मों का वितरण किया गया। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेडा के क्षेत्र में प्राथमिक एवं पूर्व विद्यालय हथौडा बुजुर्ग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएल गौतम, डॉ. एसके गुप्ता की उपस्थिति में प्रधानाचार्या श्रीमती कौशल नाज, प्रधानाध्यपिका श्रीमती रविन्द्र कौर एवं प्रधानाध्यपिका श्रीमती सुखवीर कौर ने 16 बच्चों को चश्में वितरित किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.