Type Here to Get Search Results !

प्रदर्शन के बाद भूमिहीन वनवासियों ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो, बेगमगंज.

तहसीलदार को ज्ञापन सौपते एकता परिषद के कार्यकर्ता
तहसीलदार को ज्ञापन सौपते एकता परिषद के कार्यकर्ता
एकता परिषद द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत 8 मार्च से 17 मार्च तक बेगमगंज के विभिन्न ग्रामों में जन जागृति अभियान चलाकर 550 ग्रामीणों एवं महिलाओं की जन समस्याओं से संबंधित आवेदन एकत्रित किए गए। इसके बाद सोमवार को नया बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में तहसील पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार वृजेन्द्र रावत को ज्ञापन सौंपा। 
इसमें वन अधिकार कानून के तहत पट्टे दिए जाने, राजस्व भूमि पर काबिज लोगों को भी पट्टे दिए जाने, राजस्व विभाग द्वारा दिए गए पट्टे जाने, पट्टेधारी आदिवासियों की जमीनों पर से दबंगों का कब्जा हटाने, आवासहीनों को आवासीय पट्टे, भूमिहीन परिवारों को पालन पोषण के लिए भूमि दी जाने, मनरेगा के तहत बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए काम शुरू कराए जाने और सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन दिए जाने की मांग की गई है।
आंदोलनकारियों का नेतृत्व एकता परिषद के ब्लाक समन्वयक महेन्द्र गोहिया, ब्लाक समन्वयक सरस्वती बाई उईके, परियोजना समन्वयक भोपाल जितेन्द्र शर्मा, पुरषोत्तम पांडे घाना खुर्द, धर्मसिंह लोधी बिजौरा, गोवर्धन जाटव, श्रीराम सेन सिलवानी, चन्द्रेश ठाकुर, पन्नालाल ठाकुर, रामबाबू नामदेव, नारायण शाक्या, दीपा जाटव मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.