Type Here to Get Search Results !

समाजवादी साइकिल यात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

ब्यूरो, शाहजहांपुर.


समाजवादी साइकिल यात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत
समाजवादी साइकिल यात्रा दल का सपा नेताओं ने नगर की सीमा पर अभूतपूर्व स्वागत किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता नगर के मोहम्मदी बार्डर पर पहुंचे और यात्री दल के मुखिया रणजीत बच्चन, मगन गोरखपुरी व सुश्री कालिन्दी निर्मल का फूल-मालाओं से स्वागत किया। यह यात्रा लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर होते हुए आज नगर में पहुंची थी। स्वागत के बाद साइकिल यात्रा मुकरमपुर चौराहे पर जनसभा में परिवर्तित हो गयी। यात्रा दल के मुखिया रणजीत बच्चन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना पूरा कर दिया है। गरीब जनता व किसानों की सुविधाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई है। सुश्री कालिन्दी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जनता से जो वादे किये थे, वह पूरे कर दिखाए है।
साइकिल यात्रा रात्रि विश्राम के बाद 22 मार्च की सुबह 9 बजे बिजलीपुरा स्थित सपा मुख्यालय पर सभा होगी। इसके बाद शाम 3 बजे यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए तारीन टिकली मे पंहुच कर जनसभा करेंगी और गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम के बाद 23 मार्च को सुबह 9 बजे निगोही रोड होते हुए बीसलपुर रवाना होगी। निगोही में हमजापुर चौराहे पर भी जनसभा होगी। 
साइकिल यात्रा में महासचिव राजेन्द्र यादव, सैयद रिजवान अली, नवनीत यादव, गायत्री वर्मा, आदर्श कुमार मिश्रा, प्रदीप तिवारी पिन्टू, हफीज अहमद अन्सारी, गुलजार कुरैशी, सरताज खां, अफसर अली, सुरेश केवट, राजेन्द्र यादव, दिनेश यादव, रजी खां, जगजीत टांडे, रानू, सिद्दीक, आशिफ खां, नसीम खां, अतीक, फरमान, गुलशन कुरैशी, फहीम, रिंकू तिवारी, इकबाल साजिद, राजीव सक्सेना, तनवीर, मुजम्मिल, मुसीर खां, कासिम खां, इम्तियाज मंसूरी, साजिद प्रधान, लल्ला, मुन्नू, मसूद, रफत खां, अजमी, कामरान, सरदार भूपेन्द्र, अखिलेश यादव, साकिर अली, जहांगीर, सन्नी राठौर समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.