Type Here to Get Search Results !

पीताम्बरा शक्ति पीठ का 32वां यज्ञ मोक्षधाम पर सम्पन्न

ब्यूरो, शाहजहांपुर.

पीताम्बरा शक्ति पीठ का 32वां यज्ञ मोक्षधाम पर सम्पन्न
होली के पावन पर्व पर माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ द्वारा विश्व शांति एवं लोकमंगल की कामना के लिऐ लालपुल स्थित मोक्षधाम पर 32वां यज्ञ एवं हवन किया गया। इसमें अन्य जनपदों के भी लोगों ने यज्ञ एवं हवन कर पूर्णाहुति डाली।
पीठ की अध्यक्षा व तांत्रिक श्रीमती अवनीश गुप्ता ने बताया कि श्मशान में एक यज्ञ करने का फल सौ अश्वमेघ यज्ञों के बराबर मिलता है। उन्होंने कहा कि मां आदि शक्ति की दशम विद्या के रूप में मां पीताम्बरा की पूजा की जाती है। जो सवार्थ सिद्धी दात्री है और सर्वमनोरथ पूर्ण करने वाली है। आज के परिपेक्ष में जब मनुष्य ईशवन्दना के इतर भोग विलास में डूबा है और पश्चिमी अंधानुकरण में पुरातन संस्कृति को भूल चुका है, ऐसे में अब यही एक उपाय रह जाता है कि त्योहारों के ही अवसर सर्व मंगल कामना के यज्ञ एवं हवन कर उनको प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त की जाए। 
यज्ञ में जनपद हरदोई, बालामऊ, लखीमपुर, सीतापुर लखनऊ सहित शिवानी, लव, कुश, दीपक गुप्ता, आरके, राजबहादुर, राजकुमार, हरीश, बिट्टा, गुडिया, महिमा, कुसुमा, अनन्या, राहुल आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.