Type Here to Get Search Results !

10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.


पुलिस कप्तान के साथ पकड़े गये रंगदार, इनसेट में शिवनारायण खन्ना
पुलिस कप्तान,पकड़े गये रंगदार, इनसेट में शिवनारायण खन्ना
रंगदारी वसूलने वाले युवकों को एसओजी टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है।
ज्ञात रहे कि 5 मार्च को व्यापारी शिवनारायण खन्ना ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में कहा था कि उनके फोन पर 10 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी। रंगदारी नहीं देने पर उनके पुत्र के अपहरण की धमकी भी दी गयी थी। पुलिस कप्तान के आदेश पर थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुलिस कप्तान ने इस केस को एसओजी टीम को सौंपा था और यह भी आदेश दिया था कि तत्काल फोन करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया जाए। आज एसओजी टीम ने रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को वन विभाग रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक दिलीप कश्यप पुत्र रामेश्वर दयाल, रोशनगंज, थाना कोतवाली जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस व एक मोबाइल जिससे 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी व दूसरा सौरभ गुप्ता पुत्र राजनारायण गुप्ता, निवासी मोहल्ला रेती, थाना रामचन्द्र मिशन के पास से एक चाकू व मोबाइल बरामद किया है।
एसओजी टीम में उपनिरीक्षक हिमांशु निगम, प्रभारी एसओजी, हरेन्द्र यादव, राजकुमार, रामकिशोर पटेल, मेंहदी हसन, महेन्द्र सिंह, शशि कुमार प्रदीप कुमार, रण्वीर, रविशंकर आदि शामिल थे। पुलिस कप्तान ने एसओजी टीम को बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.