महेन्द्र ठाकुर, सीहोर.
सडक हादसे में घायल भाई की उपचार के दौरान मौत की सूचना से व्यथित छोटी बहन ने अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हृदय विदारक घटना से परिवार हतप्रभ होकर रह गया। अपने ही घर में दो-दो मौत हो जाने से युवक और किशोरी के माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खादीग्रामोद्योग आश्रम मंडी रोड पर रहने वाले मोर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र लखन वाहन चालक के रूप में कार्य करता था। घटना वाले दिन वह अपना वाहन किसी कार्य से गुना ले गया था, 28 जनवरी को जब वह शिवपुरी से गुना की ओर लौट रहा था, तब एबी रोड पर म्याना थाने के अंतर्गत उसका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें लखन को गंभीर चोटे आने पर उपचार के लिए भोपाल के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई परिवार के कुछ सदस्यों को भोपाल से सीहोर भेज दिया गया, ताकि अंतिम संस्कार की तैयारियां हो सकें। इस दौरान, जब परिवारजन लखन की मौत हो जाने के बाद शोक मना रहे थे, उसी दौरान लखन की 15 वर्षीय बहन ज्ञानवती ने अपने घर के अंदर जाकर अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जान से ज्यादा चाहती थी अपने भाई को
लखन और ज्ञानवती के पिता मोर सिंह ने बताया कि दोनों भाई बहनों में आपस में बहुत प्रेम था। अपने भाई की मृत्यु का समाचार सुनने के बाद ज्ञानवती अपने आप को नहीं रोक सकी, जब परिवार के सदस्य लखन की मृत्यु पर विलाप करने में लगे हुए थे। उसी समय भावनाओं में बहकर ज्ञानवती ने अपने घर के अंदर जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे ज्ञानवती की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कुछ नहीं कर सके
लखन और ज्ञानवती के पिता मोर सिंह ने बताया कि लखन की गंभीर हालत को देखकर हम लोग पहले से ही काफी दुखी हो गए थे लेकिन ज्ञानवती की मौत ने पूरे परिवार को दुख के सागर में धकेल दिया है। हमारी समझ में यह नहीं आ रहा है कि परिवार के दो-दो सदस्यों को खो देने के बाद अब हम क्या करें। भाई बहनों का अंतिम संस्कार एक साथ जब किया गया तो उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गई।
भाई के गम में बहन ने किया आत्मदाह
फ़रवरी 11, 2013
0