Type Here to Get Search Results !

सड़कों के निर्माण हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृत

नरेन्द्र राठौर, झाबुआ/मेघनगर.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया क्षेत्र के विकास हेतु दिन रात अथक प्रयास कर रहे है. सासंद भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र को विकास का एक और तोहफा दिया है. भूरिया ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश से दिल्ली में भेट करके जर्जर सड़कों के बारे में बताया. इसके नतीजे में एक पखवाडे के भीतर ही ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 139.81 करोड रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी. जिसके अनुसार रतलाम संसदीस क्षेत्र में कुल 111 सडके 334.04 किमी लंबी करीबन 139.81 करोड की स्वीकृत राशि से बनेगी, जिसमें रतलाम में 55.68 करोड़ की राशि से 149.69 किमी लंबी कुल 58 सड़के, अलीराजपुर जिले में 47.98 करोड की लागत से 93.35 किमी लंबी 24 सडके व झाबुआ जिले में 91 किमी लंबी कुल 29 सडके 36.15 करोड की लागत से निर्मित होगी. ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी सांसद व प्रदेशाध्यक्ष भूरिया के प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र में आलीराजपुर-झाबुआ व रतलाम जिलों की कुल 240 किमी की 67 सडकों के लिये लगभग 100 करोड रूपये स्वीकृत किए गए थे. दो माह के भीतर ही संसदीय क्षेत्र की 574 किमी की 178 सडकों के लिए 240 करोड रूपये स्वीकृत किए गए है.

मुख्य धारा से जुडेगे गांव- केन्द्र सरकार की वित्त पोषित इस योजना के माध्यम से रतलाम, आलीराजपुर, झाबुआ जिले के सैकडो ग्राम विकास की मुख्य धारा से जुडेगे व लोगो को विकास के साथ रोजगार के अवसर मुहैया होंगे. ग्रामीणों के हित में किए जा रहे कार्यो व सासंद भूरिया के प्रयासों से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है.

मंत्री करेगे भूमि पूजन- सांसद कांतिलाल भूरिया ने बताय की सडकों के भूमिपूजन हेतु मंत्री जयराम रमेश 8 व 9 मार्च को लोकसभा क्षेत्र झाबुआ, आलीराजपुर व रतलाम का दौरा करेगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने क्षेत्रवासियों की ओर से मंत्री जयराम रमेश व सांसद भूरिया का आभार माना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.