शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जानलेवा साबित हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि, जाम में फंसने से कई बीमारों को समय पर उपचार न होने से जान भी जा चुकी है। नगर क्षेत्र की सड़कें खोद कर छोड देते है। जब मरम्मत होते है तो वह घस जाती है, जिसमें पैदल चलने वाले, बाईक सवार आदि गिर कर जख्मी होते है। जाम के कारण केरूगंज, अजीजगंज, जलालनगर, बस अड्डा के सामने, स्टेशन रोड, अंजान चौकी और अन्य जहां पर हर वक्त जाम मिलेगा, ट्रैफिक प्रभारी अपना दायित्व ठीक ठीक निभा लें तो जाम नहीं लगेगा। शहर से बाहर जाना हो तो आधा घंटे से अधिक सिटी से निकलने में निकल जाते है। ज्ञान सौंपने वालों में प्यारे मोहन सक्सेना, श्याम मनोहर, हिमांशु वर्मा, अनिल सक्सेना, संजीव कपूर, देवेश गुप्ता, अमरीक गुप्ता, हिरदेश सक्सेना, सुरेन्द्र गुप्ता, श्याम बिहारी आदि उपस्थित रहे।
व्यापार मण्डल ने मांगो के निस्तारण हेतु दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
फ़रवरी 12, 2013
0
Tags