Type Here to Get Search Results !

ठाणे मनपा के बजट में आउट सोर्सिंग और एलबीटी का विरोध

एलबीटी के खिलाफ म्युनिसपल लेबर यूनियन ने कड़ा विरोध जताते हुए मार्च में तीन दिवसीय हड़ताल का एलान किया
अजय मिश्र, मुंबई.

ठाणे मनपा की बजट में आउट सोर्सिंग और एलबीटी का म्युनिसपल लेबर यूनियन ने कड़ा विरोध किया है। लेबर यूनियन ने आयुक्त पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मनपा आयुक्त का ही आउट सोर्सिंग करें और उससे मिलने वाले अधिक पैसे से मनपा आयुक्त का पुतला बनाया जाए। लेबर यूनियन ने मनपा में एक अप्रैल से लागू होने वाले एलबीटी के विरोध में मार्च माह के पहले सप्ताह में 5 से 7 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल की चेतवानी दे दी है।
ठाणे मनपा के बजट में आउट सोर्सिंग और एलबीटी का विरोध
बता दे कि महाराष्ट्र राज्य महानगर पालिका कामगार कर्मचारी संगठन फेडरेशन की तरफ से ठाणे के एनकेटी कालेज में महानगर पालिका कर्मचारी, अधिकारियो का कोकण विभागीय सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस सम्मलेन में कर्मचारियों ने चुंगी के बदले लागू होने वाले एलबीटी का विरोध किया है। इसके बाद सरकारी विश्राम गृह में एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इसमें म्यूनिसिपल लेबर यूनियन के अध्यक्ष शरद राव ने ठाणे मनपा की बजट में आउट सोर्सिंग और एलबीटी का कड़ा विरोध किया।
ज्ञात हो की मनपा आयुक्त आरए राजीव ने शुक्रवार को मनपा के सालाना बजट की घोषणा करते हुए कहा था कि अब आने वाले साल में जनता से सीधे तौर पर जुड़े मनपा के सभी कार्यालयों के काम को पूरी तरह से आउट-सोर्सिंग द्वारा कराया जायेगा। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार से मंजूरी का इन्तजार है। जिन कार्यों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, उनमें संपत्ति कर, पानी कर, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आने वाले समय में एलबीटी सिस्टम के तहत कर संकलन जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही एक अप्रैल से एलबीटी लागू होने के बाद चुंगी में काम करने वाले कर्मचारियों को सम्पत्ति कर वसूलने के लिए लगाया जायेगा, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.