ब्यूरो, बेगमगंज.
सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा है कि, शिक्षित समाज ही तरक्की करते हैं। आज हमारे समाज में कई कमियां है जिन्हें हम आप मिल बैठकर ही दूर कर सकते है। शिक्षा का ज्ञान है तो धन का दुरूपयोग नहीं हो सकता।
यह विचार पटेल ने रानी अवंती बाई धर्मशाला का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए। धर्मशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष माधोसिंह लोधी और जाहर सिंह को विधायक ने बधाई दी। विधायक ने धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख विधायक निधी से व 5 लाख जन सहयोग से दिलाने के साथ ही 5 लाख से धर्मशाला पहुंच मार्ग के निर्माण कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री शशिप्रभा राजपूत ने करते हुए समाज को एक जुट होकर अपनी वोट की ताकत दिखाने की सलाह दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोधी समाज के जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी, मूरत सिंह लोधी उदयपुरा, प्रहलाद सिंह, धनसिंह आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर बलराम पटेल, प्रहलाद सिंह, ओमकार सिंह, सनमत सिंह, संजय लोधी, जगजीत सिंह, धनसिंह सरपंच, प्रतापसिंह गैरतगंज,भवतसिंह जमुनिया, फूलसिंह खेजड़ा, वैजनाथसिंह, पूरनसिंह लोधी, टेकसिंह, गुलाबसिंह, हरप्रसाद पटेल, गजराज सिंह सुनेहरा, हनमतसिंह, छतरसिंह पटेल, राजपालसिंह, शिवराज सिंह, राजू पटेल, जगतसिंह, संदीप लोधी, आशीष लोधी, देवीसिंह, सीताराम, संतोष लोधी, रामप्रसाद पिपलिया, परषोत्तमसिंह, राम दयाल, राजू सिंह सांचेत आदि उपस्थित थे।
विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा, शिक्षित समाज ही करते हैं विकास
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags