Type Here to Get Search Results !

शाहजहांपुर महोत्सव के अंतिम दिन साइना और इशिता का जलवा

ब्यूरो, शाहजहांपुर.

शाहजहांपुर महोत्सव के अंतिम दिन साइना और इशिता का जलवा
शाहजहांपुर महोत्सव के अंतिम दिन साइना और इशिता की टीम ने जलवा बिखेरा, जहां एक ओर उन्होंने हिन्दी फिल्मो के गीतों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो दूसरी ओर पंजाब का भांगड़ा दिखा कर पूरे पंडाल को कुर्सियों पर खड़े होकर भांगड़ा करने पर मजबूर कर दिया। देर रात चले कार्यक्रम में संदीप श्रीवास्तव की टीम साइना और इशिता ने भरपूर मनोरंजन किया। इसी दौरान ‘‘डांस इण्डिया डांस’’ नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड का आयोजन किया गया। जिसमें एकल नृत्य में अजमत मलिक एवं सुरजीत संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे, जबकि अनुष्का सक्सेना ने दूसरा एवं फिरोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शाहजहांपुर महोत्सव के अंतिम दिन साइना और इशिता का जलवा
 युगल नृत्य में दीपशिखा नियोगी एवं उदय सिंह रावत ने ‘‘कभी तू छलिया लगता है...’’ गाने पर नृत्य करके महोत्सव में उमड़े दर्शकों को मंत्रमुग्घ कर दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
इस प्रतियोगिता का दूसरा स्थान फरीद एवं पार्टनर को मिला वहीं श्रेय और पार्टनर तीसरे स्थान पर रहे।  समूह नृत्य की प्रतियोगिता में ताल नृत्य संस्थान को प्रथान स्थान प्राप्तु हुआ। ताल की छात्राओं ने जब सुन्दर एवं मनमोहक भाव भंगिमाओं में ‘‘अपलम चपलम’’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गये। 
शाहजहांपुर महोत्सव के अंतिम दिन साइना और इशिता का जलवा

समूह नृत्य में फिरोज ग्रुप को दूसरा, जबकि अनूप एकेडमी आफ आर्टस तीसरे स्थान पर रही। डान्स इण्डिया डांस के निर्णायक मण्डल में जरीफ मलिक आनन्द, दपिन्दर कौर, अंशू सक्सेना एवं कचंन मिश्रा शामिल रहीं। नितेश गुप्ता के संयोजन में हुई इस नृत्य प्रतियोगिता में डा. इन्दु अजनबी, शिवा सक्सेना, निकुंज गुप्ता, अंकित मिश्रा, निकहत परवीन, जितिन गुप्ता, अनूप गुप्ता का सहयोग रहा। संचालन मयूर खन्ना ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.