फोटो-21 एसपीएन 4
ब्यूरो, शाहजहांपुर.
पत्र सूचना कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कानुपर द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शाहजहांपुर जनपद के ब्लॉक कांट तहसील सदर के श्रीरामलीला मैदान निकट विनोबा भावे इण्टर कालेज में तीन दिवसीय 23 से 25 फरवरी 2013 तक भारत निर्माण-जन सूचना अभियान आयोजित कर रहा है।
यह जानकारी प्रेसवार्ता में अरिमरदम सिंह निदेशक सूचना कार्यालय पूर्व मध्य क्षेत्र, सूर्य कान्त त्रिपाठी उप निदेशक डीएवीपी भारत सरकार लखनऊ, हरीलाल सहायक निदेशक, आनन्दप्रकाश सोनी सहायक पसूका कानपुर नोडल अधिकारी जनसूचना अभियान ने दी। उन्होने बताया कि इस अभियान से आम जनता के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की सही जानकारी, सूचना, शिक्षा व मनोरंजन के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण जनता तक पहुंचाना है। इस अभियान में मुख्य रूप से मनरेगा, एनआरएचएम, सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह भोजन योजना, बाल विकास सेवाएं, सूचना का अधिकार, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम पर चर्चा के लिए गोष्ठी, सामूहिक चर्चाओं, प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
मीडिया सेन्सटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags