शब्बीर अहमद, बेगमगंज.
शासकीय प्राथमिक शाला माला में विद्यार्थियों की गणवेश राशि में अनियमितताएं एवं विद्यार्थियों के चैक बाउंस होने एवं कन्या शौचालय निर्माण की राशि आहरण करने के दो वर्ष बाद भी निर्माण नहीं कराए जाने, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, आडिट नहीं कराने और वरिष्ठ कार्यालय के पत्रों की अनदेखी करते हुए आदेश नहीं मानने जैसी घोर अनियमितताओं के चलते प्रधानाध्याक जमना प्रसाद सूरमा को अपर संचालक स्कूल शिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजीव सिंह ने निलंबित करते हुए जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय रायसेन मुख्यालय अटैच का दिया है।
अपर संचालक स्कूल शिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजीव सिंह ने आदेश 3031/32 दिनांक 21/2/13 के तहत प्रधानाध्याक जमना सूरमा की ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई जांच उपरांत निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए है। जांच में आरोप सिद्ध पाए जाने पर एफआईआर दर्ज होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षो से प्राथमिक शाला माला के छात्र छात्राओं को न तो गणवेश मिल रही थी और न ही राशि। पालकों द्वारा शिकायत किए जाने पर सूरमा ने गणवेश राशि के चेकदे दिए, लेकिन लोग चेकलेकर बैंक पहुंचे तो खाते में राशि नहीं होने पर चैक बाउंस हो गए। इसकी शिकायत अभिभावकों ने की, जिस पर करवाई गई जांच में गड़बड़ी पाई गई। इसकेबाद भी सूरमा ने जांचकर्ता अधिकारी क यह कहकर गुमराह किया कि, गणवेश की राशि पोस्ट आफिस में जमा करवा दी है और दो दिन में इसका प्रूफ दे देगें। सूरमा पहले भी गुल खिला चुके हैं, जैसे कि दो वर्ष पूर्व कन्याओं के लिए शौचालय निर्माण की राशि आहरण के बाद भी निर्माण नहीं कराया गया। लगातार बरती जा रही लापरवाही और आदेशों की अवहेलना पर निलंबन की गाज गिरी है। इससे तहसील के अन्य लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में बीआरसी बीएस खंगार का कहना है कि हेडमास्टर जमनाप्रसाद सूरमा को शासकीय राशि में हेराफेरी करने और आदेशों का पालन नहीं करने केकारण निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकरी कार्यालय रायसेन रहेगा।
छात्रों की यूनिफार्म की राशि हड़पने वाला हेड मास्टर सस्पेंड
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags