शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
बढ़ती हुयी महंगाई रोकने आउट सोर्सिंग बन्द करने पुरानी पेंशन योजना शुरू करने तथा प्रत्येक पांच वर्ष बाद वेतन का रिवीजन करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन में मर्ज करने सहित कई मॉगों को लेकर ट्रेड यूनियन्स द्वारा की जा रही अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में राज्य कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया।
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के मन्त्री दिनेश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि आज भी अपने-अपने कार्यालयों पर कार्य बहिश्कार करते हुये कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की। पुराने अस्पताल प्रांगण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ की संयुक्त बैठक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह वर्मा की अध्यक्षता में हुयी। महासंघ के मन्त्री कमलेश कुमार ने सरकार के रवैये की निन्दा की और केन्द्र के समान महंगाई भत्तों को लागू करने की मांग की। अमीन संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हम लोग ही राजस्व जमा करके सरकार को देते हैं लेकिन जब हम लोगों के महंगाई भत्तों की बात आती है तो सरकार राजस्व का ही रोना लेकर बैठ जाती है। मलेरिया फाइलेरिया संघ के अध्यक्ष ओंकार नाथ शुक्ला ने 1986 की हड़ताल की याद दिलाते हुये कर्मचारियों से आर-पार की लड़ाई करने की अपील की। सभा को कुष्ठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीके अग्निहोत्री, राकेश चन्द्रा, अवधेश वर्मा, राजवीर सिंह, अरूण काम्बोज, कमलेश कुमार, आदर्श कुमार, प्रभात कुमार, सरजू प्रसाद, सुखलाल, मो. नईम, राजेश शर्मा, सुषमा गुप्ता, रिशी श्रीवास्तव, नन्हेंलाल आदि ने सम्बोधित किया।
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags