शमिन्दर सिंह,शाहजहांपुर.
दबंगों ने सरदार की जबरन मोटर साइकिल रोक ली और विरोध करने एवं पंचायत करने पर दबंगों ने चार सरदारों को सरे राह रोक कर उन पर लोहे की राड, तलवार व लाठी डण्डों से ताबड़तोड वार कर दिये।
इससे चारो सरदार गंभीर रूप से घायल हो गये।
थाना रौजा के ग्राम उदियापुर निवासी 60 वर्षीय दिलबाग सिंह पुत्र तारा सिंह कल किसी काम से शहर आए थे, उनके साथ उनका पोता भी था। लौटते समय शाम को मकरन्दपुर के पास महेश ने उन्हें रोक लिया और दबंगई दिखाते हुए दिलबाग सिंह की मोटर साइकिल खड़ी करा ली। चूंकि, दिलबाग के साथ उनका पोता था, इसलिए उसने उलझना सही नहीं समझा और मोटर साइकिल छोड़ कर घर चला गया। आज सुबह दिलबाग सिंह, 52 वर्षीय मुखत्यार सिंह, हरफूल सिंह, महेन्द्र सिंह यह सभी मुकरमपुर आए। यहां पर महेश की खाद की दुकान है। सरदारों ने जैसे ही यह पूछा कि, मोटर साइकिल क्यूं छीनी है? इतना कहते ही महेश, गुडडू, कल्लू रामसागर सरदारों पर टूट पड़े और मार-मार लहूलुहान कर दिया। गंभीर घायल होने से सरदार सड़क पर पड़े थे। सूचना पर रौजा पुलिस ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सरदार की मोटर साइकिल छीनी, विरोध पर राड और डण्डों से पीटा
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags