अजय मिश्र, मुंबई.
ठाणे से सटे भिवंडी के रहनाल इलाके के कंचन कंपाऊड में केमिकल के गोडाउन में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और आसपास के आधा दर्जन गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण करोडों का माल जलकर खाक हो गया। जिसमे 3 गोडाउन केमिकल से भरा हुहा था
आग इतनी भयंकर थी की करीब एक किलो मीटर की दूरी से भी नजर आ रही थी और जोरदार धमाके हो रहे थे। इस आग को भुझाने के लिए भिवंडी, कल्याण ड़ोम्बिवाली से आधा दर्जन फायर इंजन को मय 5 वाटर टैंकर के लगाया गया है, हालांकि, शुरुआती समय में आग का की भंयकरता कम ही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड का अमला मय फायर फाइटरों के सोनिया गांधी की सुरक्षा की दृष्टि से पालघर गई थी। इससे आग बुझाने के लिए फायर फाइटरों की कमी हो गई, जिससे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और तबाही मच गई।