निशा राठौर, राणापुर, झाबुआ.
राजगढ नाका ग्रुप के ग्रामीण प्रभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय कबड्डी एवं तीरदांजी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को ग्राम पंचायत बन के रातीमाली फ लिया में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गंभीरमल राठी एवं धुलजी राठौड़ थे.
कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों अगेरा, छापरखंडा, वागलावाट, वगई बडी, खडकुई, राणापुर, भुरीमाटी, सरदारपुरा, माछलीया झिर, ढोल्यावढ़ बन सहित कई पंचायतों की टीमो ने भाग लिया. तीरदांजी प्रतियोगिता में 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
कबड्डी के रोमाचंक मुकाबलों ने आसपास के ग्रामीणों का मन मोह लिया. खासकर, छापरखडां एवं वगई बड़ी की टीमों ने सुंदर खेल का प्रदर्शन किया. शुरुआत में सर्वप्रथम राणापुर की तडवी फ लिया तथा वागलवाट के मध्य शोमैच खेला गया. स्पर्धा के सरंक्षक शांतिलाल बिलवाल, भान भूरिया, सोमसिंह सोलंकी, थावर सिंह भूरिया, कलमसिंह भाबोर आदि ने प्रतियोगिता के लिए ग्राउंड तैयार करवाया। झाबुआ से आए खेल विशेषज्ञ असलम खां, इलियास खान, जगत शर्मा, लालसिंह अनारे, केएल जाटव तथा कुलदीप ढबाई ने अपांयर की भूमिका निभाई. प्रारंभ में शांतिलाल बिलवाल द्वारा धनुष पर तीर चढाकर स्पर्धा का प्रारंभ करवाया गया.
प्रतियोगिता देखने उमड़ पडे ग्रामीण
सबुह होते ही दर्शकों में कबडडी स्पर्धा एवं खासकर तीरदांजी स्पर्धा देखने का उत्साह था. कबडडी स्पर्धा में उत्साह वर्धन करने आए लोगों की संख्या भी हजारों में थी. पंडाल खचाखच भरे रहे साथ ही महिलाओं तथा बालिकाओं ने भी स्पर्धा का आनंद लिया. स्पर्धा के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष पवैसिंह पारगी, जिला उपाध्यक्ष कलमसिंह भाबोर, झाबुआ नपा अध्यक्ष धनसिंह बरिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला, लाला भाई तथा सरंपचों में बन संरपच केशवा भाबोर, धनसिंह, माछलिया झिर सरपंच आदि थे.
कबड्डी और तीरन्दाजी में ग्रामीणों ने दिखाए जौहर
फ़रवरी 18, 2013
0
Tags