ब्यूरो, शाहजहंपुर.
कहते हैं प्यार में उम्र, जाति, धर्म से लेकर रिश्ते तक कोई मायने नहीं रखते हैं। इसी को चरितार्थ करते एक अधेड़ चाची अपने भतीजे के को लेकर रफूचक्कर हो गई। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बारे में उसके पति ने सदर बाजार में भतीजे और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सदर बाजार के मोहल्ला बाड़ूजई द्वितीय निवासी राजाराम पुत्र सुखलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 45 वर्षीय बीबी श्रीमती सुनीता देवी उर्फ मंगली देवी रूफस चरन लेन बाड़ूजई द्वितीय अपने चचेरे भतीजे सुरेश पुत्र प्यारे लाल के साथ रूपया पैसा लेकर भाग गई है।
राजाराम ने खुलासा किया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम चल रहा था। इस बारे में कई बार समझाया भी गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और चाची ही दबाव ड़ालकर अपने भतीजे को भगा ले गई।
अधेड़ चाची अपने जवान भतीजे को लेकर हो गई फुर्र
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags