Type Here to Get Search Results !

नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर गैंग रेप

अजय मिश्र, ठाणे, मुंबई.

नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर गैंग रेप
स्टेशन पर भटक रही नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर गैंग रेप किया गया। इनमें से एक युवक ने तो किशोरी को झांसा देने के लिए बाकायदा साईबाबा मंदिर में सात फेरे लेकर शादी और एक लाज में दो सप्ताह तक सुहागरात मनाने की आड़ में मुंह काला करता रहा। इसकी रिपोर्ट पर रेल पुलिस ने पहले तो किशोरी के घरवालों को बुलाकर किशोरी को उनके हवाले किया और फिर तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा है।
पुलिस के अनुसार, वाई निवासी नाबलिग बालिका को डोम्बिवली निवासी उसके पहचान के नितिन मसाल ने 16 जनवरी को फोन कर डोम्बिवली बुलाया था। इस पर 17 जनवरी कोे नाबलिग वाई से पुणे आई और फिर ट्रेन से ठाणे स्टेशन पहुची थी । पता चला है कि ठाणे पहुंचने पर जब उसने नितिन को फोन किया तो उससे संपर्क नही हो सका। ठाणे स्टेशन पर ही नाबलिग की मुलाकात घाटकोपर निवासी गोपालकृष्ण दासश्री (27) तथा गोवंडी निवासी राजेन्द्र नायडू (20) से हुई। दोनों उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए और घाटकोपर तथा गोवंडी में उसके साथ दोनों ने रेप किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर 18 जनवरी को नाबलिग बालिका को विश्वकेशन लक्ष्मण बेन्डू (25) नामक दोस्त के हवाले कर दिया।

शादी और सुहागरात के बाद हो गया गायब
नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर गैंग रेप
पुलिस के मुताबिक विश्वकेशन ने नाबालिग के साथ घाटकोपर स्थित साईबाबा मंदिर में विवाह किया और फिर उसके साथ नवी मुंबई के रबाले स्थित एक लाज में सुहागरात मनाने के बहाने दबाव ड़ालकर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया। इसके बाद नाबालिग के साथ विश्वकेशन लगातार मुंह काला करता रहा और फिर, 7 फरवरी को नाबालिग को घुमाने के बहाने विश्वकेशन घाटकोपर ले गया और उसे छोड़ खुद गायब हो गया। घाटकोपर स्टेशन पर अकेली रही बालिका 8 फरवरी को मुंबई सीएसटी पहुंची। अकेली लड़की को देख वहां मौजूद रेल पुलिस को उस पर संदेह हुआ। इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया। इसके तत्काल बाद ही हरकत में आई पुलिस ने नाबालिग के घर वालों से संपर्क किया और उसे 10 फरवरी को उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में ठाणे रेलवे पुलिस में गैंग रेप का मामला दर्ज किये जाने के बाद आरोपी गोपालकृष्ण दासश्री ,राजेन्द्र नायडू तथा विश्वकेशन लक्ष्मण बेन्डू को गिरफ्तार कर लिया है। ठाणे रेल पुलिस के सीनियर इन्स्पेक्टर हनुमंत जाधव इस गैंगरेप मामले की जांच कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.