अजय मिश्र, मुंबई.
ठाणे से मुंब्रा के बीच रेलवे पटरी पार करते समय पिछले 18 घंटे में पाच लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसमे दो छोटे बच्चों का भी समावेश है।
बुधवार की रात करीब दस बजे ठाणे स्टेशन पर रेल पटरी पार करते समय सपना प्रकाश पाटील (22) नामक लोकल ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। दूसरी घटना गुरुवार की सुबह करीब पौने दस बजे मुंब्रा के पारसिक सुरंग के पास घटी। मुम्बरा से लोकल ट्रेन में डाक्टर के पास जाने के लिए फरीन अफजल खान (25) नामक युवती अपनी बच्ची अलिया (6) और साढे तीन साल का बच्चा फरहान को लेकर जा रही थी। जब वह रेल पटरी पार कर रही थी, तभी इसी दरम्यान मुंबई की तरफ जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन के चपेट में आ जाने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मृतका के पति अफजल खान ने खून में तीनों लाश के सना होने के कारण पहचानने से ही इंकार कर दिया।
इसी प्रकार, तीसरी घटना कलवा के खारेगांव फाटक के पास घटी। जहां पर फाटक पार करते समय राधेश्याम जायसवाल (61) नामक वरिष्ठ नागरिक की कल्याण की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन का झटका लगने के कारण मौत हो गयी।
लोकल ट्रेन के हादसों को रोकने के लिए ठाणे से दिवा के बीच रेलवे ट्रैक के समीप सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कलवा पसेंजर एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद मोरे ने की है।
ठाणे में अलग-अलग हादसों में दो बच्चों सहित पांच की मौत
फ़रवरी 01, 2013
0
Tags