Type Here to Get Search Results !

सबको भरोसा दिला गए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक

नरेन्द्र राठौर, झाबुआ/मेघनगर/बामनिया.

जीएम से चर्चा करते भूरिया
जीएम से चर्चा करते भूरिया
पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक महेश कुमार ने मंगलवार को निकले तो थे रेलवे की हालत का जायजा लेने, लेकिन इस दौरान उनको क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया से लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने रेल सेवाओं में विस्तार और सुधार की गुहार लगा ड़ाली। जीएम रेलवे ने उदार हृदय से सबकी मांगों को सुना और जल्द ही पूरा करवाने का भरोसा दिला गए।
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया मंगलवार ने जीएम रेलवे से स्थानीय रेलवे गेस्ट हाउस में भेंट की एवं विस्तार से चर्चा की। जीएम ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ने बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टेशन को पुन: प्रारंभ करने, दाहोद-इंदौर व छोटा उदयपुर से आलीराजपुर दोनों रेल्वे लाइन का कार्य प्रारंभ करने, महिलाओ के लिए आधा कोच आता है उसे पुरा कोच में बदलने, पश्चिम एक्सप्रेस (डीलक्स) टेÑन को थांदला रोड में रोकने तथा दाहोद में रतलाम तक समस्त छोटे-छोटे स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गई। इम दौरान पत्रकार संघ, व्यपारी संघ, रेल लाओ समिति, यादिनाथ राजेन्द्र जैन, शैतांबर मोहनखेडा तीर्थ फेन्स ग्रुप, जाईन ग्रुप, जैन समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज सहित कई संगठनों व नागरिकों ने जीएम को ज्ञापन सौंपा। महाप्रंबधक महेश कुमार ने रेल्वे अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया।
व्यवस्था चाक चौबंध

न पिक के छीटे न वाहनो की आपाधापी, रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी कर्मचारी यूनिफार्म में थे। अनुशासन व संयम का परिचय दे रहे कर्मचारी देख ऐसा लग रहा था मानों इनका हदय परिवर्तन हो चुका हो। आरपीएफ से लेकर जीआरपी के जवानों में डाट फटकार की बजाय अजीब सौहर्द्रता नजर आई। आम यात्री यही कहते दिखे काश ऐसे अधिकारी अक्सर आते रहे।
पत्रकारों ने गिनाई समस्याएं और दिए सुझाव
पत्रकारों ने गिनाई समस्याएं और दिए सुझाव
पत्रकारों ने गिनाई समस्याएं और दिए सुझाव
पत्रकारो ने न सिर्फ मुलाकात की अपितु महत्वपुर्ण ट्रेनो का स्टापेज, नाले से वाहन निकालने की अनुमति देने व चार नंबर प्लेट फार्म विस्तारीत कर सुविधा बहाल करने की मांग की और विभिन्न समाचार पत्रों की प्रतियां भी जीएम को पत्रकारो ने सौपी। इस अवसर पर सलीम शैरानी, विमल जैन, अनुप भंडारी, प्रकाश भंडारी, मुकेश मेहता, अली असगर बोहरा, सुभाष गेहलोत, मोहन संघवी, हरीराम गिरधाणी, कैलाश बंधु, निसार पठान, रहीम शैरानी, युसुफ शैरानी, मेहबूब चांदा, प्रकाश प्रजापति, भुपेन्द्र बरमंडलिया, फारूख शैरानी, जाकीर खान, गगन गर्ग आदि थे।
थांदलावासियों को नहीं मिला मौका
बामनिया में भी समस्या बताते पत्रकार
बामनिया में भी समस्या बताते पत्रकार
रेल्वे स्टेशन थांदला रोड़ पर जीएम का कार्यक्रम तय था परंतु जीएम मेघनगर से सीधे रतलाम प्रस्थान कर गये। स्टेशन पर खडे हजारों लोग उनकी तेज रफ्तार से जाती हुए गाडी को देखकर दंग रह गये। थांदला रोड रेल्वे स्टेशन, जो कि थांदला नगर एव समीपस्थ राजस्थान के कुशलगढ, बांसवाडा के नागरिको की रेलयात्रा लिए एकमात्र सुविधाजनक रेल्वे स्टेशन है। थांदला नगर, कुशलगढ, बांसवाडा एवं थांदला रोड एवं आसपास के अंचल से अपनी समस्याओं के ज्ञापन को लेकर हजारों नागरिक इंतजार कर रहे। जीएम के नहीं रुकने पर लोगों ने नाराजगी जताते स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। थांदला रोड स्टेशन पर गांव के सरपंच रूपसिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता वसावा, मार्केटींग अध्यक्ष फकीरचंद राठौड, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट, सुरेन्द्र कांकरिया, कुंदन अरोडा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजीव चौरडीया, मनोज उपाध्याय, मुकेश सिसोदिया, हरीश राठौड, कांतिलाल परमार, हेमंत शर्मा, चंदू प्रेमी, बुरहानउदीन, सोहन परमार, राजेश वैद्य, आत्माराम शर्मा, पूनम मिस्त्री, एमएस सोलंकी थे।
बामनिया विद्युत कर्षण केंद्र का शुभारंभ
महाप्रबन्धक महेशकुमार शाम 6 बजे बामनिया पहुंचे। जीएम ने बामनिया रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में बने विघुत कर्षण केन्द्र पर केपिसेटर बैंक मशीन का उद्घाटन किया। बामनिया रेल स्टेशन एवं इस रेलखंड से जुडी विभिन्न रेल सुविधाओं की मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग पत्र भी जीएम को सौपे गए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.