जीएम से चर्चा करते भूरिया |
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया मंगलवार ने जीएम रेलवे से स्थानीय रेलवे गेस्ट हाउस में भेंट की एवं विस्तार से चर्चा की। जीएम ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ने बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टेशन को पुन: प्रारंभ करने, दाहोद-इंदौर व छोटा उदयपुर से आलीराजपुर दोनों रेल्वे लाइन का कार्य प्रारंभ करने, महिलाओ के लिए आधा कोच आता है उसे पुरा कोच में बदलने, पश्चिम एक्सप्रेस (डीलक्स) टेÑन को थांदला रोड में रोकने तथा दाहोद में रतलाम तक समस्त छोटे-छोटे स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गई। इम दौरान पत्रकार संघ, व्यपारी संघ, रेल लाओ समिति, यादिनाथ राजेन्द्र जैन, शैतांबर मोहनखेडा तीर्थ फेन्स ग्रुप, जाईन ग्रुप, जैन समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज सहित कई संगठनों व नागरिकों ने जीएम को ज्ञापन सौंपा। महाप्रंबधक महेश कुमार ने रेल्वे अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया।
व्यवस्था चाक चौबंध
न पिक के छीटे न वाहनो की आपाधापी, रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी कर्मचारी यूनिफार्म में थे। अनुशासन व संयम का परिचय दे रहे कर्मचारी देख ऐसा लग रहा था मानों इनका हदय परिवर्तन हो चुका हो। आरपीएफ से लेकर जीआरपी के जवानों में डाट फटकार की बजाय अजीब सौहर्द्रता नजर आई। आम यात्री यही कहते दिखे काश ऐसे अधिकारी अक्सर आते रहे।
पत्रकारों ने गिनाई समस्याएं और दिए सुझाव
पत्रकारों ने गिनाई समस्याएं और दिए सुझाव |
थांदलावासियों को नहीं मिला मौका
बामनिया में भी समस्या बताते पत्रकार |
बामनिया विद्युत कर्षण केंद्र का शुभारंभ
महाप्रबन्धक महेशकुमार शाम 6 बजे बामनिया पहुंचे। जीएम ने बामनिया रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में बने विघुत कर्षण केन्द्र पर केपिसेटर बैंक मशीन का उद्घाटन किया। बामनिया रेल स्टेशन एवं इस रेलखंड से जुडी विभिन्न रेल सुविधाओं की मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग पत्र भी जीएम को सौपे गए।