ब्यूरो, शाहजहांपुर.
अपनी कार से अकेले बरेली जा रहे एक युवक की कार को तेज गति से आ रहे असंतुलित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड गये और युवक गम्भीर रूप से घायल को गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल का लिपिक सिद्धार्थ अग्निहोत्री (30) अपनी कार यूपी 27 क्यू 2625 से रात्रि में बरेली जा रहे थे।
रास्ते में रात्रि 11:30 बजे करीब नेशनल हाईवे पर ग्राम भेदपुर के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सिद्धार्थ गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
हाईवे पर ट्रक कार की टक्कर में लिपिक घायल
फ़रवरी 18, 2013
0
Tags