जलालाबाद तहसील के पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज में आयोजित कक्षा 12 की छात्राओं के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने कहा कि, शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है, जिससे समाज में उसकी अलग पहचान बनती है।
पुरुषोत्तम इंटर कालेज में छात्राओं का विदाई समारोह |
प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं एसएसपीजी कालेज के प्रवक्ता डा. प्रशान्त अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति खुद के साथ समाज की भलाई कर सकता है इसलिए वर्तमान युग के जीवन में शिक्षा की महती आवश्यकता है खासकर छात्राओं के लिए।
अंत में प्रधानाचार्या सुश्री शमा अफरोज ने कु. सौम्या सक्सेना को मिस फेयरवेल का ताज पहनाया व सेकेण्ड रनरअप काशिफा खानम, तृतीय साधना श्रीवास्तव व चतुर्थ शीबा खानम के अलावा पढ़ाई में अव्वल रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभारानी बाजपेई, रमा सिंह, मुन्नी देवी, श्रीमती कंचन, श्रीमती सरोज, नीमा, शालू गुप्ता, श्रद्धा टंडन, दीपांजली शर्मा, बीना गुप्ता, अंजू रावत, कृष्ण कुमार, जुगेन्द्र पाल, दिनेश यादव, अनिल कुमार, शमिन्दर सिंह सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।