कांग्रेस ने तहसील कार्यालय तक जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए भूमाफियायों पर अंकुश लगाने की मांग की
ब्यूरो, बेगमगंज, रायसेन.
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते शुक्रवार को तहसील कार्यालय तक जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार वृजेंद्र रावत को सौंपा।
कांग्रेस ने प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भू मफियाओं का समर्थन कर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की जा रही ज्यादती पर अंकुश लगाने की मांग की है। इसके साथ ही आपराधिक तत्वों की अगुवाई करके अधिकारियों से बदसलूकी करने के अपराध में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस ने कहा है कि, बीती 11 फरवरी को बेगमगंज एसडीएम द्वारा अवैध मुरम उत्खननर करने पर कार्रवाई किए जाने पर हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष रामपाल सिंह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए हमलावर भीड़ का नेतृत्व किया। उनके दबाव के चलते ही एसडीएम और तहसीलदार को कार्यालय से बाहर आना पड़ा, जहां उनके साथ गाली गलौच और धक्का मुक्की की गई। भीड़ ने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और रामपालसिंह सब-कुछ करवाते रहे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने घटना की घोर निंदा करते हुए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को कानून के मुताबिक कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र में अशांति एवं अफरा तफरी का माहौल बन गया है, जिससे प्रशासनिक अमला दहशत में है। पूरे घटनाक्रम में रामपाल सिंह ने अपने वैधानिक पद एवं सत्ता का दुरूपयोग किया है।
ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष रामपाल सिंह के विरूद्ध अधिकारियों को धमकाने एवं जातिगत शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज किया जाए। वहीं प्रदेश में बढ़ रहे भू माफिया के अधिकारियों पर हमलों पर भी सख्त कार्रवाई कराई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष माधोसिंह पटेल, प्रताप सिंह जाट, करामत पटेल, लक्ष्मणसिंह पटेल, शिवराजसिंह ठाकुर, उदयराम यादव, इंदर सिंह बुंदेला, इस्माईल खान, भरतसिंह बुंदेला, मोहम्मद इरशाद, शफीक खलीफा, मुख्तार नाना, प्रभु कुमार नेमा, सुरेश बलैया, राकेश श्रीवास आदि थे।
कांग्रेस ने रामपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
फ़रवरी 15, 2013
0
Tags