ब्यूरो, बेगमगंज.
छात्र छात्राओं को यूनिफार्म के लिए मिलने वाली राशि उनके खातों के बजाय स्कूल के हेड मास्टर ने अपनी जेब के हवाले कर ली। इसका खुलासा तब हुआ, जब पालकों की शिकायत के बाद जांच की गई। दूसरी ओर, मास्साब का दावा है कि, गणवेश की राशि तो पोस्ट आफिस में जमा है।
दरअसल, गणवेश राशि खातों में नहीं पहुंचने की शिकायत पालकों द्वारा किए जाने पर बीआरसी बीएस खंगार ने शनिवार को प्राथमिक शाला माला पहुंचे और मामले की जांच में प्रधानाध्यापक द्वारा बैंक में राशि जमा नहीं करना पाया गया। इस पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई। इसके साथ ही माध्यमिक शाला गोपालपुर के औचक निरीक्षण में दो शिक्षको को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए है।
बीआरसी ने बताया कि, पालक गण अपने बच्चों को साथ लेकर गणवेश की राशि निकालने बैंक पहुंचे तो बैंक अधिकारियों ने खाते में राशि नहीं आने की जानकारी दी। इससे उल्टे पावं वापिस आ गए। इसके बाद धीरे धीरे करके सात माह व्यतीत हो गए, फिर भी गणवेश की राशि छात्राओं को नहीं मिलने से पालकों में आक्रोश बढ़ गया और मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई।
शिकायत की जांच के लिए शनिवार को बीआरसी बीएस खंगार जब स्कूल पहुंचे तो शिकायत सही पाई। दूसरी ओर, प्रधानाध्यापक जमना सूरमा ने उक्त राशि पोस्ट आफिस में जमा करने की जानकारी देते हुए दावा किया कि, इसका सबूत दो दिन के अंदर वह विभाग को दे देगें। जांच के दौरान शाला में शौचालय निर्माण के लिए पूरी राशि आहरण करने के बाद भी निर्माण अधूरा पाया गया। जिसके लिए प्रधान अध्यापक को शोकाज नोटिस दिया गया।
माध्यमिक शाला गोपालपुर के औचक निरीक्षण में दो शिक्षक कल्लू लोधी साहयक अध्यापक एवं श्रीमति मंजुला साहू संविदा शिक्षक बिना अवकाश नदारद पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
इस संबंध में बीआरसी बीएस खंगार का कहना है कि शिक्षा एवं शाला के संबंध में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
यूनिफार्म की राशि बैंक के बजाय मास्साब की जेब में...
फ़रवरी 02, 2013
0
Tags