शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
ब्लाक भावखेड़ा के ग्राम दियुरिया में नगर पालिका परिषद चेयरमैन तनवीर खां ने चांद क्लब द्वारा आयोजित बालीबॉल टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि हमारे देश में 65 प्रतिशत युवा जनसंख्या है। युवा जब स्वस्थ होंगे, तभी हमारा देश स्वस्थ एवं मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि दियुरिया जैसे छोटे गांव में बालीबाल टूर्नामेंट हो रहा है। इस टूर्नामेंट से ग्रामीण युवा भी बालीबाल जैसे खेल में निपुण होकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करेंगे। चेयरमैन ने क्षेत्र पंचायत वसीउल्ला के साथ बालीबाल की सर्विस कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।
पहला मैच इब्राहीमपुर और दियुरिया (सी) के बीच खेला गया। इससे पूर्व चेयरमैन तनवीर खां ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस रोमांचक मुकाबले में इब्राहीमपुर की टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला भटपुरा व चांद क्लब दियुरिया (ए) टीम के मध्य खेला गया, जिसमें दियुरिया (ए) टीम विजयी रही।
मैच का फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण समारोह 18 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में लियाकत खां, मुईन खां, नफीस, पुत्तन, मो. नबी, सुरेश, आरिफ खां, बाबू जाटव का सहयोग रहा।
चेयरमैन तनवीर ने किया बालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ
फ़रवरी 17, 2013
0
Tags