Type Here to Get Search Results !

डीएम का फरमान, गन्ना क्रय केंद्रों का करें औचक निरीक्षण

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.

डीएम का फरमान, गन्ना क्रय केंद्रों का करें औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी राजमणि यादव ने जनपद में गन्ना घटतौली एवं गन्ना पर्ची वितरण से संबन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश निर्गत किये है। उपजिलाधिकारियों को प्रतिदिन दो गन्ना क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही के लिए कहा है।
यह निर्देश जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान काफी सख्या में गन्ना घटतौली एवं गन्ना पर्ची न मिलने की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में आहूत बैठक में दिये। उन्होने गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन आकस्मिक निरीक्षण दस्ता जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि, वह भी प्रतिदिन दो गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर धटतौली करने वालों के खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज करायें। इस मौके पर बताया गया कि, पूर्व में दर्र्ज करायी प्राथमिकियों को पुलिस द्वारा प्रभावी ढंग से कार्यवाही नही अमल में लायी जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से प्रभावी कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु कहा।


हर दिन 12 बजे तक होगा जन शिकायतों का निराकरण

जिलाधिकारी राजमणि यादव ने अवगत कराया है कि, उनके द्वारा तहसील दिवसों एवं भ्रमण दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनशिकायतों का श्रवण एवं निराकरण होगा। इसके साथ ही शस्त्र लाइसेन्स से संबन्धित प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक शनिवार को निराकरण किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.