ब्यूरो, बेगमगंज.
पारिवारिक भूमि विवाद पर करीब पांच वर्ष पूर्व भाई की हत्या के आरोपियों को उच्च न्यायालय द्वारा बरी कर दिए जाने से आक्रोशित भतीजों ने शाम 7 बजे चाचा को सीने में गोली दाग कर एवं धारदार हथियारों से मौत के घाट उतारकर पिता की हत्या का बदला ले लिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकले, तब तक आरोपीगण भाग गए।
राजकुमार ठाकुर पुत्र छतर सिंह ठाकुर 45 वर्ष ग्राम नैनविलास आज बाजार से सामान खरीदी करने के बाद वापिस अपने ग्राम चले गए, लेकिन दोपहर में फिर वापिस आ गए और शाम के समय बाजार से कुछ सामान खरीदकर अपने हदाईपुर में किराए के मकान पर रूके, जहां उनकी 4 बेटियां व एक बेटा रहकर शिक्षा ग्रहण करते हंै। इसी दौरान उनको याद आया कि वे पूजा का सामान नहीं ला पाए तो वे अपनी एक बेटी के साथ घर के बाहर निकले और मोटर साईकिल स्टार्ट कर आगे बढे ही थे कि, अचानक हमलावरों ने उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर लोग जब बाहर आए तब तक कुछ लोगों को उन्होने भागते देखा। इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घायल राजकुमार को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार करीब पांच वर्ष पूर्व राजकुमार व अन्य ने अपने भाई नारायण ठाकुर की हत्या खेत पर भूमि विवाद के चलते कर दी थी। इनको निचली अदालत ने सजा सुना दी थी, परन्तु अपील में उच्च न्यायालय ने आरोप सिद्ध न पाते हुए बरी कर दिया था।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक कि सी भी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस घटना स्थल पर मौका मुआयना कर रही है, घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है।
पूर्व रंजिश पर भतीजों ने की चाचा की हत्या
फ़रवरी 11, 2013
0
Tags