अजय मिश्र, मुंबई.
ठाणे मनपा की सीमा जेएनएनयुआरएम (जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन) योजना के अंतर्गत चल रहे भूमिगत नाला परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सर्वदलीय नगर सेवकों ने सीआइाडी जांच की मांग की है। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए महापौर हरिश्चन्द्र पाटिल ने इस परियोजना की पहले आयुक्त द्वारा जांच करने की हरी झण्डी देते हुए भरोसा दिलाया है कि, इसके बाद भी कोई शंका रहेगी तो सीआइडी जांच भी कराई जाएगी।
बता दे कि बुधवार को ठाणे मनपा की महासभा में भूमिगत नाला परियोजना के दूसरे चरण के तहत मलप्रकल्प बनाने का सविस्तार परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी के लिए लाया गया था । इस दौरान सभागृह नेता नरेश म्हस्के ने सवाल खड़ा कि, क्या नल परियोजना में उपयोग किया जाने वाला पाईप आईएसआई मार्क का है, साथ ही उन्होंने यह भी अन्य कई सवाल भी खडेÞ करते हुए जांच की मांग की। राकांपा नगरसेवक नजीब मुल्ला ने कहा कि नाला परियोजना में ठेका देते समय बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें राजकीय हस्तक्षेप भी हुआ है। जिसमें जूनियर इंजीनियर सहित मनपा के भी कई अधिकारी शामिल है, जिसकी जांच होनी चाहिए। मनपा विरोधी पक्ष नेता हनुमंत जगदाले ने भूमिगत नाला परियोजना की सीआइडी जांच की मांग की। इस मांग को सर्वदलीय नगरसेवकों ने समर्थन दिया। इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी एवं महापौर हरिश्चन्द्र पाटिल ने कहा कि इस मामले की जांच पहले मनपा आयुक्त और फिर उसके बाद सीआईडी से जांच कराई जाएगी।
ठाणे भूमिगत नाला परियोजना में भ्रष्टाचार का कीचड़
फ़रवरी 21, 2013
0
Tags