Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी रितु महेश्वरी की भावभीनी विदाई

ब्यूरो, शाहजहांपुर.

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को विकास भवन के सभागार में विकास परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानान्तरण प्रक्रिया है जो प्रत्येक शासकीय सेवक के साथ सेवाकाल तक चलती रहेगी, जो नैसर्गिक सच्चाई है जिसे झुठलाया नही जा सकता है। परन्तु हमें सदैव अपने दायित्वों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। शाहजहांपुर महोत्सव के सफलता का श्रेय सभी लोगों को देते हुए उन्होने कहा कि कोई भी आयोजन बिना टीम भावना के सफल नही होता है।
अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रबल इच्छा शक्ति एवं कुशल निर्देशन में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने सिंचाई विभाग मिलने की वजह बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दो प्रोजेक्ट एफडीएमएस तथा जलश्री योजना को शासन ने स्वीकार कर प्रदेश भर में लागू किये जाने का विचार बनाया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना निदेशक मुख्य चिकित्साधिकारी उपनिदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी को बुके, स्मृति चिन्ह देकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.