विनोद बच्चन की चर्चित फिल्म जिला गाजियाबाद का फर्स्ट लुक और संगीत हैदराबाद में रिलीज किया गया। इस मौके पर संजय दत्त के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी।
निर्देशक आनंद कुमार ने मीडिया को बताया की फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। म्यूजिक रिलीज में शामिल होने के लिए फिल्म के हीरो संजय दत, अरशद वारसी, चंद्रचूड़ सिंह, रवि किशन, गीता बसरा, संगीतकार अमजद नदीम, गीतकार शब्बीर अहमद और मेहमान टीपी अग्रवाल मुंबई से हैदराबाद पहुंचे थे।
इस मौके पर मीडिया और मेहमानों को फिल्म के गाने और चुनिंदा दृश्य दिखाए गए।