ब्यूरो, बेगमगंज.
शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर स्वर्गीय टिंकू महाराज की स्मृति में कास्को बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में विवाद की सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस ने पहुंचकर मैच बीच में ही रूकवा कर सभी को वहां से चलता कर दिया।
दरअसल, फायनल मैच झंडा क्रिकेट क्लब एवं जाट क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा था। खेल के दौरान झंडा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज द्वारा चौके छक्के लगाने पर दर्शकों में बैठे एक युवक ने अश्लील छींटकशी शुरु कर दी, जिस पर दर्शकों में से ही एक युवक का इस युवक से विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि, वहां उपस्थित युवकों द्वारा समझा बुझा कर दोनों को शांत कर दिया गया। इसी बीच किसी शरारती तत्व द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई कि, दो समुदायों के बीच झगड़ा होने की नौबत आ गई है।
सूचना पर तत्काल ही तहसीलदार वृजेन्द्र रावत एवं पुलिस बल तत्काल वहां पहुंच गया, लेकिन वहां विवाद की कोई स्थिती नहीं मिली। प्रशासनिक अमले ने माहौल शांत पाया और दोनो ही टीमों को खेल मैदान पर जमे देखा। फिर भी किसी प्रकार की अनहोनी घटित न हो, सद्भाव कायम रहे। इस लिहाज से प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और उपस्थित खिलाड़ियों को समझाइश देते हुए खेल बीच में ही समाप्त कराते हुए वहां से सभी को घर चले जाने के लिए कहा, जिस पर खिलाड़ी व दर्शक वहां से चले गए।
क्रिकेट मैच के दौरान दंगे की अफवाह से मची अफरा तफरी
फ़रवरी 02, 2013
0
Tags