Type Here to Get Search Results !

नवागत जिलाधिकारी डा. राजमणि यादव ने संभाला कार्यभार

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
नवागत जिलाधिकारी डा. राजमणि यादव ने संभाला कार्यभार
नवागत जिलाधिकारी डा. राजमणि यादव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अक्षरश: क्रियान्वयन हो, गरीबों, मजलूमों एवं असहाय लोगों को त्वरित न्याय प्राप्त हो, उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कलेक्ट्रेट प्रांगण में कई दिनों से लड़की बरामद हेतु अनशन पर बैठी महिला व उसके परिवार के संबन्ध में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली तथा ठोस कार्यवाही के निर्देश दिये।
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से प्रोन्नति पाकर आये जिलाधिकारी यादव ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पहॅचकर विधिवत कार्यभार हस्तगत कर लिया। इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट स्थित सभी पटलों पर जाकर निरीक्षण किया तथा कार्य की जानकारी ली। 

जिलाधिकारी डा. राजमणि यादवजिलाधिकारी यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 1983 बैच के पीसीएस संवर्ग से उन्होने सेवा प्रारम्भ की थी। सेवा कार्य के दौरान फैजाबाद, मिर्जापुर, मैनपुरी , देवरिया में उपजिलाधिकारी, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर झांसी, फैजाबाद व इटावा में अपर जिलाधिकारी रहे। पत्रकारों द्वारा जनपद में उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि उनका भरसक प्रयास होगा कि शासन द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं जनपद पर संचालित है उन योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्रों को हर हाल में मिले। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे कार्य हेतु सदैव उनका द्वार जनता के लिए खुला रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.