महेन्द्र सिंह ठाकुर ‘मनकी’, सीहोर.
कई लोग ज्ञापन सौंपकर मांग करते है तो कई लोग आवेदन देते है, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में उनके निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में लोगों ने बुधनी को जिला बनाने की मांग सार्वजनिक तौर पर करके अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वह चाहते क्या हैं? लोगों ने दीवारों पर स्लोगन लिखकर अपनी मांग सीएम तक पहुंचाने का नया तरीका निकाला है।
चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने ही गृह जिले से उठी मांग से चुनौती का सामना करना पड सकता है। उनके निर्वाचन क्षेत्र में इस समय दीवारों पर बुधनी को जिला बनाने की मांग को लेकर स्लोगन लिखे नजर आ रहे है।
ऐसे में उनके सामने इस मांग को पूरा कराना किसी बडी समस्या से कम नही होगा, क्योंकि यदि बुधनी को जिला बनाते हैं तो नसरूल्लागंज क्षेत्र के वह लोग नाराज हो जाएंगे, जो नसरूल्लागंज को जिला बनाने की मांग बीते कई साल से करते आ रहे है। दूसरी ओर, यदि बुधनी को जिला नही बनाया तो वहां के लोग नाराज हो जाएंगे, जोकि कतई शिवराज सिंह चौहान नहीं चाहेंगे। राजनीतिक दृष्टि से भी बुधनी और नसरूल्लांगज में से किसी एक को जिला बनाने का निर्णय मुख्यमंत्री के लिए आसान नही होगा।
मुख्यमंत्री के निर्वाचन नगर को जिला बनाने दीवारों पर लिखे नारे
फ़रवरी 11, 2013
0
Tags