महेन्द्र सिंह ठाकुर ‘मनकी’, सीहोर.
सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ग्राम सोनकच्छ में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्ट्र-ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। घायलों में एक व्यक्ति को गंभीर हालत होने के कारण भोपाल रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रेक्टर-ट्राली के सामने अचानक एक बच्चा आ जाने के कारण ड्रायवर उसे बचाने के चक्कर में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद 108 एंबूलेंस ने कई चक्कर लगाकर घायलों को श्यामपुर के सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया।
श्यामपुर के समीप स्थित ग्राम सौंडा के ग्रामीणजन सगाई करने रायसेन जिले के गोपीसुर गए हुए थे, वहां से शनिवार की शाम को यह लोग अपने गांव लौट रहे थे। ट्राली और ट्रैक्टर में में चालीस से अधिक ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे। नेशनल हाईवे पर ग्राम सोनकच्छ के निकट एक बच्चा अचानक ट्रेक्टर-ट्राली के सामने आ गया। इस बच्चें को बचाने के लिए चालक ने एकदम से ट्रैक्टर मोड़ा और ब्रेक भी लगा दिए, जिससे वाहन पर चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते ट्राली हाइवे पर पलट गई।
गंभीर घायलों को भोपाल रिफर किया
इस घटना में दौलत राम और राजी बाई नामक महिला को गंभीर चोटें आई, जिनको तत्काल ही भोपाल और सीहोर के अस्पतालों के लिए रिफर कर दिया गया। घटना में गोपी लाल, कस्तूर बाई , मुली बाई, कृष्णा बाई, मुरेन्द्र, गंगा बाई, गीता बाई, कमला बाई, सगनी बाई, हजारी लाल, सजनी बाई, जयराम, सात वर्षीय विक्रम, छह वर्षीय मनीष सहित कई अन्य को चोटें आई। सभी को श्यामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांववाले दौडे मदद के लिए
ट्रैक्ट्र ट्राली पलटने पर जोर की आवाज हुई, जिसको सुनने के बाद गांववाले दौड़ पडे। गांव वालों ने ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। इसके साथ ही बाद में भी सामान समेटने और नाम पता पूछकर एक
दूसरे को कुशलता की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सामान इकट्ठा
करवा कर रखवाया। इसके साथ ही
108 एंबूलेंस की टीम ने भी घायलों की सेवा में तेजी बरती और कई चक्कर घटनास्थल से जिला अस्पताल तक लगाए।
सीहोर के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 40 घायल
फ़रवरी 09, 2013
0
Tags