ब्यूरो, शाहजहांपुर.
कच्ची शराब जानलेवा होती है सभी को पता है, उसके बावजूद भी पूरे जनपद के तराई इलाकों में कच्ची शराब की भट्टियां जोरों पर धधक रही हैं, जबकि शराब कम्पनी व आबकारी विभाग मिलकर रोज ही सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद करते हैं और हजारों लीटर लहन नष्ट करते हैं। इसके बाद भी अजीजगंज, अब्दुल्लागंज, ककरा, गौटिया, नदीपार बगिया, पैना, चिनौर आदि कच्ची शराब के गढ़ हैं, जहां आये दिन आबकारी विभाग की छापामारी अभियान चलता रहता है। ऐसे ही गुरुवार को भी आबकारी विभाग व शराब कम्पनी के सिटी मैनेजर राजवीर सिंह यादव की संयुक्त टीम ने अबदुल्लागंज, ककरा, शहबाजनगर, अजीजगंज में छापेमारी अभियान चलाकर कच्ची तैयार 24 लीटर शराब बरामद की व 8000 लीटर लहन को नष्ट किया। इसी दौरान शराब बनाने वाले भाग गये तो शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।
24 लीटर कच्ची शराब बरामद, 8 हजार लीटर लहन किया नष्ट
फ़रवरी 07, 2013
0
Tags