Type Here to Get Search Results !

शाहजहांपुर महोत्सव-2013 का रंगारंग शुभारम्भ

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.

शाहजहांपुर महोत्सव-2013 का रंगारंग शुभारम्भ
शाहजहांपुर महोत्सव-2013 का भव्य शुभारम्भ ओसीएफ रामलीला मैदान में हो गया। कटरा विधान सभा के विधायक राजेश यादव ने द्वार पूजा की तथा फीता काटकर महोत्सव का उदघाटन किया। इसके साथ ही हजारो की सख्या में गुब्बारों को छोड़ा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर जयनाथ यादव, उपनिदेशक कृषि राधा कृष्ण आदि थे। इन सभी ने उद्घाटन के बाद महोत्सव में लगी सरकारी व गैरसरकारी स्टालों का अवलोकन किया। सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी देखी, वहॉ पर वितरित किये जा रहे शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित प्रचार साहित्य को प्राप्त किया तथा प्रसन्नता जाहिर की। इसके साथ ही पंचायत, जिला उद्योग केन्द्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि संरक्षण इकाई, कृषि विभाग, मत्स्य, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, गन्ना, उद्यान, एग्रो आदि 60 सरकारी स्टाल एवं 40 गैर सरकारी स्टालों का भी अवलोकन किया। 

शाहजहांपुर महोत्सव-2013 का रंगारंग शुभारम्भ
महोत्सव में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं महिला एवं पुरुष कबड्डी, ताइकान्डों का भी उदघाटन किया गया तथा मैच का आनन्द लिया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी कम ही मिलते है जो जनसामान्य के विषय में अपनी सोच सकारात्मक रखते हो। इस अवसर पर विधायक यादव ने दो किसानों को सोनालिका ट्रैक्टर के चेक वितरित किये। जिसमें 45 हजार का अनुदान शासन की ओर से किसानों को दिया जा रहा है। इसके अलावा दस किसानों को पम्पिंग सेट जिन पर 10-10 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। त्वरित चारा विकास के अन्तर्गत 25 किसानों को चारा मशीन प्रदान की गई।
इस अवसर पर शाहजहॉपुर महोत्सव का सपना साकार करने में अहम भूमिका निभाने वाली जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष किसान मेले के आयोजन हेतु निर्देशित किया जाता है। किसान मेले के साथ ही किसानों को अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल प्रतियोगिताओं, रंगारंग कार्यक्रमों का भी उन्हे आनन्द प्रदान कराया जा सके। इसी सोच के तहत महोत्सव मनाया जा रहा है।
खेलों के मुकाबले बने आकर्षण का केन्द्र
शाहजहांपुर महोत्सव-2013 का रंगारंग शुभारम्भ
कबड्डी पुरूष में ओसीएफ व हथोड़ की बीच मैच में ओसीएफ की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जनता इन्टर कालेज एवं मंगलसेन इन्टर कालेज के बीच हुआ, जिसमें जनता कालेज विजयी रहा। कबड्डी महिला में नेशनल गर्ल्स को हर कुमार पाठक कालेज की टीम ने हराया। दूसरा मैच आर्य महिला इन्टर कालेज को हराकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढकिया तिवारी ने जीता। ताइकान्डों प्रतियोगिता 22-24 केजी भार में मुम्दा श्रीवास्तव गोल्ड, साम्सी सिलवर तथा रानी यादव कांस्य विजेता रही। इसी प्रकार 24-28 केजी भार में अपूर्वा गोल्ड, आरसी सिलवर तथा फिजा रिजवी कांस्य विजेता रही। सिंगिंग कम्पटीशन में 18 बच्चों तथा बेबी शो में 42 बच्चों ने भाग लिया। संचालन अनीता सहगल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.