ब्यूरो, वाराणसी.
महापौर राम गोपाल मोहले आज मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महापौर ने बताया कि, उन्होंने वाराणसी के विकास को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विकास के लिए धन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। यही नहीं, शहर के विकास के लिए पीपीपी के माध्यम से भी उद्यमियो से सहयोग मांगा गया है, जिसके लिए कुछ बड़े उद्यमी तैयार भी है ।
मोहले ने आगे कहा कि शहर में कुंडो, तालाबों तथा पार्को पर अवैध कब्जÞा है, जिसे हटाने के लिए नगर निगम की तरफ से पूरा प्रयास किया जायेगा। जिन पार्को में हरियाली नहीं है, वहा भी हरियाली लाने के हर संभव प्रयास होगा। रात में जलने वाली स्ट्रीट लाईट में सिर्फ आधे ही जलते है, जिन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए भी कारगर कार्ययोजना बनाई जाएगी।
महापौर ने कहा चतुर्दिक होगा काशी का विकास
जनवरी 24, 2013
0
Tags