ब्यूरो, शाहजहांपुर.
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और युवा भारत के संयुक्त नेतृत्व में अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के घर को स्मारक बनाने की मांग को लेकर क्रमिक व आमरण अनशन पर आज पहले दिन युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष वर्मा ने शुरुआत की।
अनशन स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बसंत लाल खन्ना भी एक घंटे के लिये अनशन पर बैठे और कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल का घर राष्ट्रीय धरोहर है उनके घर को स्मारक घोषित किया जाए।
आशीष वर्मा ने कहा कि जब तक प्रशासन हमारी मांगों को मान नहीं लेता तब तक यह अनशन जारी रहेगा और प्रतिदिन आन्दोलन को और तेज किया जायेगा। इस आन्दोलन को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गयी है पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाना, अशफाक उल्ला खां की मजार का सौन्दर्यीकरण, निगोही में भगत सिंह की प्रतिमा को स्थापित कर चौराहे का नाम भगत सिंह चौराहा रखना और निगोही के हमजापुर चौराहे पर प्रतिमा को स्थापित करने वालों पर लाठी चार्ज करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना, नगर पालिका में स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर छाया छत्र लगाए जाएं।
इस मौके पर अवनीश द्विवेदी, आलोक शुक्ला, डा. कल्पना, चित्रलेखा, गुरप्रीत सिंह, देवदत्त आर्य, हेमेन्द्र वर्मा, संजीव झा, जगमोहन शुक्ला, ओम गुप्ता, अंकुर ज्ञानेन्द्र, सुरेश पाल, अंकित गंगवार, सचिन रस्तोगी, राजकमल बाजपेई, विकास कटियार, विनीत राजपूत, जितिन सक्सेना, प्रदीप कुमार, अरविन्द गुप्ता, आलोक शुक्ला, अमन सक्सेना, गोपाल, सौरभ, अमित रस्तोगी आदि थे।
बिस्मिल के घर को स्मारक बनाने की मांग को लेकर अनशन
जनवरी 23, 2013
0
Tags