महिला बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने की आंगनबाड़ी केंद्रो की समीक्षा |
राज्य स्तरीय बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रो की समीक्षा
सरकार अगले चार माह के दौरान प्रदेश के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देगी। यह जानकारी महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की राज्य स्तरीय बैठक समीक्षा में दी। बैठक में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास बीआर नायडू, आयुक्त एकीकृत बाल विकास मनोहर अगनानी, आयुक्त महिला सशक्तिकरण कल्पना श्रीवास्तव सहित प्रदेशभर से आए विभागीय अधिकारी थे।
श्रीमती रंजना बघेल ने अधिकारियों से कहा कि अगले 3-4 माह में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल, शौचालय और भवन निर्माण की व्यवस्था दुरुस्त करें। अभी केन्द्रों के 30 प्रतिशत भवन ही शासकीय हैं। शेष किराये के भवनों या अन्य स्थानों पर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंच-परमेश्वर, मनरेगा आदि एजेंसियों के माध्यम से भवन निर्माण करवाये जाने के लिये जिला कलेक्टरों से चर्चा करें। स्थानीय विधायक तथा उद्योगपतियों से भी सम्पर्क करने के निर्देश दिए।
श्रीमती बघेल ने कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों की जिलेवार समीक्षा कर शीघ्र पूर्ति करवाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रिक्त पदों की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर नियमित रूप से दें। रिक्त पदों की पूर्ति के लिये ग्राम-स्तर पर ग्राम-पंचायत में विज्ञापन चस्पा करवाये तथा जिला-स्तर पर विज्ञापन प्रकाशित करवाये। महिला-बाल विकास मंत्री ने बताया कि नये निर्देशों के मुताबिक 30 जिलों के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक-एक अतिरिक्त कार्यकर्ता नियुक्त होगा। नियुक्त होने वाले कार्यकर्ता और सहायिकाएं स्थानीय होनी चाहिए।