Type Here to Get Search Results !

चोरों ने उड़ाई जनता की नींद, पुलिस कुम्भकर्णी नींद में

राम सुन्दर मिश्रा, वाराणसी.
हौसलाबुलंद चोर आये दिन पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। गत एक हफ्ते में चोरों ने लगभग दो दर्जन लोगों के घर खंगाल दिए हैं। दूसरी तरफ अभी तक पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं। चोरियों का खुलासा तो दूर पुलिस चोरों को रोक भी नहीं पा रही है।
बीती रात चोरों ने पांडेयपुर और फुलवारियां इलाके में दो घरों में सेंध लगा दी। फुलवारियां में चोरों ने रेलवे के रिटायर कर्मचारी भरत सिंह के घर से नगदी और गहने सहित ढाई लाख के सामान पर हाथ साफÞ कर दिया। एक हफ्ते में चोरों ने इस इलाके में लगभग एक दर्जन चोरियों को अंजाम दिया है। मूलत: बिहार के रहने वाले भरत सिंह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे। आज सुबह जब वो लौटे तो घर की हालत देख सन्न रह गए। चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया था। जो भी कीमती सामान हाथ लगा उसे लेकर चलते बने। भरत सिंह ने इसकी सूचना तत्काल कैंट थाने को दी। पुलिस ने मौका मुवायना करने के बाद अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। चोरी की रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने अपना काम समाप्त कर लिया।
 चोरों ने उड़ाई जनता की नींद, पुलिस कुम्भकर्णी नींद में
पांडेयपुर और फुलवारियां में नगदी और गहने समेत उड़ाया साढ़े तीन लाख का सामान 

वरिष्ठ पत्रकार के घर पर भी धावा बोलकर लाखों का सामान ले उडे चोर


 चोरी की दूसरी घटना कैंट थाने के ही पांडेयपुर इलाके के प्रेमचंद नगर कालोनी में हुई। यहां चोरों के निशाने पर दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता आशुतोष पाण्डेय का घर था। अपने घर में हुई चोरी का पता इन्हें सुबह तब चला जब इनकी पत्नी ने सामान निकालने के लिए अलमारी की चाबी मांगी। रात को अपने सिराहने चाबी रखकर सोये आशुतोष पाण्डेय को चाबी नहीं मिली। जब आलमारी की तरफ देखा गया तो वह खुली हुई थी, अलमारी की तालाशी ली गई तब पता चला कि आलमारी में रखे गहने गायब हैं। चोरों ने तकिये के नीचे से चाभी निकालकर दो मोबाइल, 25 हजार रुपये नगद सहित एक जोड़ी सोने का टाप्स, एक सोने की चेन गायब ले उडेÞ थे। वरिष्ठ पत्रकार के घर चोरी की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुरागकशी की कोशिश की, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रात में पुलिस की गश्त सिर्फ सड़कों तक सीमित रहती है, जिसके चलते चोर आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

चोरों ने अपनाई नई ट्रिक
इस इलाके में पिछले हफ्ते हुई चोरियों में चोरों ने नई ट्रिक अपनाई है। घर में घुसने से पहले चोर अगल बगल के सभी घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दे रहे हैं। ताकि आहट मिलने के बाद भी लोग अपने घरों से बाहर न निकल पाएं। आज भी वही हुआ था। सुबह अखबार पहुचाने वाले हाकर ने लोगों के दरवाजे बाहर से खोले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.