अजय मिश्र, ठाणे, मुंबई.
ठाणे से तीन जनवरी से लापता प्रवीण ठक्कर नामक व्यापारी को खोजने में अभी तक पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। अभी तक नौपाडा पुलिस, क्राईम ब्रांच, हफ्ता विरोधी और प्रॉपर्टी सेल के अधिकारियों ने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित कई जगहों पर खोजबीन की है, बावजूद कोई सुराग नहीं लग पाया है ।
-तीन जनवरी से लापता है व्यापारी
-सीसीटीवी कैमरे से भी नहीं मिली जानकारी
बता दें कि ठाणे के मखमली तालाब के पास रहनेवाले प्रवीण ठक्कर तीन जनवरी की रात एक होटल से खाना खाकर अपनी स्कार्पियो द्वारा घर वापस आ रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका अपहरण कर लिया। इस मामले में उनकी पत्नी ने नौपाडा पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। तब से लेकर अब तक व्यापारी ठक्कर को पुलिस खोज रही है। वैसे ऐसी भी चर्चा है कि ठक्कर का पाचपाखाडी में रहनेवाले संजय पाटील की करीबी महिला से उनके अवैध सबंध थे। इसी कारण यह शंका जताई जा रही है कि, संजय पाटिल ने ही प्रवीण ठक्कर का अपहरण करवाया हो। इस मामले में पुलिस ने संजय पाटिल को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन पाटिल ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। वर्तमान में वह ठाणे जेल में बंद है।
वैसे पुलिस ने ठाणे से बाहर जाने वाले सभी सडको के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी मंगाए थे, परन्तु जिस स्कार्पियो गाड़ी से प्रवीन का अपहरण किया गया है, उस गाडी का फुटेज साफÞ नहीं दिख रहा है। जिसके चलते पिछले 27 दिनों से गायब प्रवीन ठक्कर को खोज पाने में पुलिस अभी तक नाकाम ही साबित हुई है।
किडनैप व्यापारी का अभी तक नहीं मिला सुराग
जनवरी 31, 2013
0
Tags